KULACHI HANSRAJ MODEL SCHOOL

ASHOK VIHAR, PHASE - III, DELHI - 110052

Event Detail  
वेदों का महत्व, हिंदी भाषा का महत्व ( कक्षा 8 )
Event Start Date : 13/12/2022 Event End Date 14/12/2022

वेदों का महत्व ( कक्षा 8 )

1.  वेद अर्थात् ज्ञान, विद्या और विद्वान शब्द भी वेद शब्द से ही उपजे हैं। अग्नि, वायु, आदित्य, अंगिरा के तप का संधान ये अपौरुषेय वेद भारतीय संस्कृति का मूल हैं। वसुधैव कुटुंबकम  के जीवंत प्रतीक ऋगवेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद प्राणीमात्र की उन्नति तथा समृद्धि का पथ प्रशस्त करते हैं। जीवन दर्शन का सार ये चार  वेद हमें जीने की कला सिखाते हैं। वेदों में संचित पुरखों के संस्कारों को ध्यान में  रखते हुए नैतिक मूल्यों एवं सुदृढ़ चरित्र निर्माण की पृष्ठभूमि में विद्यार्थियों को विचाराभिव्यक्ति का अवसर प्रदान किया गया। इस अवसर का यथासंभव लाभ उठाते हुए कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने ' 'वेदों का महत्व ' विषय पर अनुच्छेद लेखन द्वारा लेखन कौशल तथा भाषण द्वारा वाचन कौशल  के माध्यम से अपनी रचनात्मक क्षमता का भरपूर परिचय दिया।

https://photos.app.goo.gl/4XDejZLz2rrZ9FfcA

हिंदी भाषा का महत्व

2. हिंदुस्तानी आर्य भाषा हिंदी का देश की उन्नति, एकता और अखंडता में महत्वपूर्ण योगदान रहा है । हिंदी न केवल जन - जन की भाषा है बल्कि यह हृदय की भाषा है। हिंदी भाषा अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। इस नाते विद्यार्थियों को हिंदी से जोड़ना और इसके महत्व से परिचित करवाना आवश्यक है। इसी विचार को ध्यान में रखते हुए कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के देश की उन्नति, एकता और अखंडता को बनाए रखने में योगदान तथा पढ़कर आने के लिए पर्याप्त समय दिया गया और  उस पर अनुच्छेद लेखन  एवं कविता वाचन करवाया गया। अनुच्छेद लेखन द्वारा लेखन कौशल तथा कविता वाचन द्वारा वाचन कौशल  के माध्यम से अपनी विचाराभिव्यक्ति दी तथा रचनात्मक क्षमता का भरपूर परिचय दिया। 

https://photos.app.goo.gl/Bo6V4L9J12dq5qHC7

 

 
 
Contact Us ↓
 

KULACHI HANSRAJ MODEL SCHOOL
ASHOK VIHAR, PHASE - III
DELHI - 110052
Ph: 011-47091581, 011-47091582
E-Mail: [email protected]
Website: https://.khms.ac.in


Like Us on:
     
Location Map ↓