KULACHI HANSRAJ MODEL SCHOOL

Providing Exponential Learning

Event Detail  
गीत/ कविता वाचन प्रतियोगिता class 8 विषय- देशभक्ति
Event Start Date : 10/08/2021 Event End Date 10/08/2021

Name of Event: गीत/ कविता वाचन प्रतियोगिता
विषय- देशभक्ति


Date: 10 अगस्त 2021
Brief Description:
मैं अपने देश का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे डर नहीं है अपनी मौत से,
तिरंगा बने कफ़न मेरा, यही अरमान रखता हूँ।
मातृभूमि के प्रति देशभक्ति हमारे स्वतंत्रता संग्राम के पीछे प्रेरक शक्ति थी, और वर्तमान समय में भी यही देशभक्ति हमारे भारतवर्ष के वर्चस्व को संभाले हुए है।इस वर्ष 15 अगस्त 2021 को भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस 2021 मना रहा है। इसलिए इस देशभक्ति की लौ को जगाए रखने के लिए कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के लिए देशभक्ति पर आधारित 'कविता गायन प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया , जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। यही विद्यार्थी एक सशक्त राष्ट की नींव हैं, और इस प्रतियोगिता में उनके अपने राष्ट्र के प्रति भाव, उनका ज़ज़्बा स्पष्ट दिखाई दे रहा था।
प्रतियोगिता का निर्णय इस प्रकार रहा-
प्रथम पुरस्कार- संविदा सारस्वत 8 G
द्वितीय पुरस्कार- हार्दिका अग्रवाल - 8K , साची - 8I
तृतीय पुरस्कार- शताक्षी जोशी - 8A

Outcome: देशभक्ति का ज़ज़्बा सराबोर रहेगा। अधिकारों के साथ- साथ देश के प्रति अपने कर्तव्यों से भी परिचित होंगे।
Google Photos Link:
https://photos.app.goo.gl/Yig8X7Y3tCWFTExm8

 
 
Contact Us ↓
 

KULACHI HANSRAJ MODEL SCHOOL
ASHOK VIHAR, PHASE - III
DELHI - 110052
Ph: 011-47091581, 011-47091582
E-Mail: [email protected]
Website: https://.khms.ac.in


Like Us on:
     
Location Map ↓