Class 1_Activity Titli Rani
Event Start Date : 20/08/2022 Event End Date 20/08/2022
कविता, बातें कहने की सबसे सुंदर, प्रभावशालीप विद्या है, मूल्यों को स्थापित करने और हमारी मातृभाषा के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए, कक्षा १ के छात्रों द्वारा हिंदी सस्वर कविता पाठ गतिविधि तितली रानी का संचालन किया गया था। छात्रों ने पूरे जोश के साथ कविता पाठ किया। साथ ही उनके द्वारा विषय से संबंधित प्रॉप्स का इस्तेमाल किया गया जिससे उनकी प्रस्तुति और भी रंगीन बन गई।
https://photos.app.goo.gl/reZ8qvwVQVhRp4dZ8