कक्षा २_बूझो तो जाने!(ऐ मात्रा)
Event Start Date : 23/11/2022 Event End Date 23/11/2022
बूझो तो जाने!(ऐ मात्रा)
कक्षा २ के छात्रों को" ऐ "मात्रा से परिचित बूझो तो जाने गतिविधि के द्वारा कराया गया। छात्रों से "ऐ "मात्रा वाली मजेदार पहेलियाँ पूछीं गईं और उनका उत्तर फ्लैशकार्ड द्वारा दिखाया गया।इस मनोरंजक गतिविधि द्वारा छात्रों को "ऐ" मात्रा का सही प्रयोग सिखाया गया।