KULACHI HANSRAJ MODEL SCHOOL

ASHOK VIHAR, PHASE - III, DELHI - 110052

Event Detail  
SPECIAL ASSEMBLY, TECH4 US CLUB, 02-11-2022 & Smt. SANTOSH TANEJA SMRITI HINDI VAAD-VIVAAD PRATIYOGITA
Event Start Date : 02/12/2022 Event End Date 02/12/2022

SPECIAL ASSEMBLY, TECH4 US CLUB, 02-11-2022
 
 
1.  Nations across the globe mark World Computer Literacy Day on 2 December 2022. The day is entirely devoted to computers and how they are a  significant source of concern with the modernisation of the planet. Tech4us, the computer club of KHMS which also shares its birthday with the World Computer Literacy Day celebrated the day and its 20th Birthday with zeal and fervour.
It aimed at highlighting the importance of computer literacy which is essential for present times. At the same time sensitised students about overuse of technology through a street play on Social Media Addiction. Students also presented a stand up comedy on relatable incidents in use, misuse and safe use of technology .
Various technological developments around the world were highlighted through a poem and speech.
The whole presentation made a positive impact on the children.
 
 
Smt. SANTOSH TANEJA SMRITI HINDI VAAD-VIVAAD PRATIYOGITA
 
2. पिछले कई वर्षों से हमारा विद्यालय हिंदी की इस वाद - विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करता रहा है। अभिव्यक्ति को मंच देने के पावन विचार और ध्येय को आत्मसात करते हुए प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी हमारे विद्यालय द्वारा विद्यालय की प्रथम प्रधानाचार्या एवं विद्यालय की आधारशिला रखने और इसके संवर्धन में अहम भूमिका निभाने वाली अहम सदस्या आदरणीया श्रीमती संतोष तनेजा जी की स्मृति में  हिंदी वाद - विवाद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 02 दिसंबर  2022 को विद्यालय के मुख्य सभागार में किया गया । दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुल 27 विद्यालयों के प्रतिभागी इसमें सम्मिलित हुए । इस वर्ष प्रतियोगिता की प्रक्रिया में थोड़ा परिवर्तन किया गया । वाद - विवाद के विषय को तैयार करने हेतु प्रतिभागियों को 30 मिनट का समय दिया गया। सभागार में प्रतिभागियों के आने के पश्चात उनके सम्मुख यह चार विषय प्रस्तुत किए गए ।
सदन में प्रस्तुत विषय -
बहिष्कार की संस्कृति एक सकारात्मक पहल है।
नई शिक्षा नीति , नए भारत का निर्माण करेंगी।
आज की मीडिया जो दिखा रही है , वह सच है।
अभिव्यक्ति की आजादी निरंकुश होनी चाहिए।
 
सदन में प्रस्तुत विषयों में से किसी एक विषय का चुनाव करने के पश्चात प्रत्येक प्रतिभागियों ने सुनिश्चित समयावधि में पूरे आत्मविश्वास के साथ अपना पक्ष रखा।
 सभी प्रतिभागियों का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा ।
 
 विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती  स्नेह वर्मा जी के कुशल निर्देशन में पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई एवं ऐसे विचारणीय विषयों पर विद्यार्थियों , शिक्षकों और अभिभावकों को सोचने पर विवश करने के अपने उद्देश्य में काफी हद तक सफलता प्राप्त की ।
 
 यह हमारे लिए अत्यंत हर्ष का पल रहा कि प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्रीमती साधना मदान जी (सेवानिवृत्त अध्यापिका कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल ) और विजयेता पंजवानी (कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल ,पूर्व विद्यार्थी ) शामिल हुईं।
 
पुरस्कार वितरण के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेह वर्मा जी एवं सुपरवाइजरी हेड श्रीमती यशु कुमार जी ने प्रतियोगियों की ऊर्जा की खूब सराहना की एवं कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक विद्यालयों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की सूची इस प्रकार है :-
 
प्रथम पुरस्कार :- डीएवी पब्लिक स्कूल , प्रताप विहार गाजियाबाद   (आदित्य चौबे एवं हर्षित मिश्रा )     
 
 द्वितीय पुरस्कार :- के आई आई टी वर्ल्ड स्कूल पीतमपुरा (हिमानी एवं हिमांशी मिश्रा) 
                      
तृतीय पुरस्कार :- द मान स्कूल( आरजू एवं ऋषभ)
 
प्रोत्साहन पुरस्कार :- डीएवी पब्लिक स्कूल , श्रेष्ठ विहार (श्रुति शर्मा एवं वेन्या)   
 
 
Contact Us ↓
 

KULACHI HANSRAJ MODEL SCHOOL
ASHOK VIHAR, PHASE - III
DELHI - 110052
Ph: 011-47091581, 011-47091582
E-Mail: [email protected]
Website: https://.khms.ac.in


Like Us on:
     
Location Map ↓