KULACHI HANSRAJ MODEL SCHOOL

ASHOK VIHAR, PHASE - III, DELHI - 110052

Event Detail  
VARIOUS EVENTS IN PRIMARY WING
Event Start Date : 24/01/2024 Event End Date 27/01/2024

1. विद्यार्थी जीवन भावी जीवन की नींव रखता है l विद्यार्थी जीवन हमें मानवीय गुणों को अपनाने में मदद करता है। इस कड़ी को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है l कक्षा- पाँचवीं {कैंब्रिज} के विद्यार्थियों द्वारा 'विज्ञापन' विषय पर आधारित प्रस्तुति की झलक -

https://drive.google.com/drive/folders/1v2GT_ht-3hoXyhUX7bgjiGGZ0klc36_5?usp=sharing

 

2. Serve with Pride, Lead with Confidence!

 
The Investiture Ceremony of the primary wing of KHMS, Ashok Vihar was conducted on 16th January 2024 with great solemnity. 
The occasion was blessed with the benign presence of Principal ma'am and Headmistress ma'am who motivated the students with their candid and honest words.
The members of the outgoing Council were honoured with momentos and certificates as a token of appreciation for their hard work and devotion.
There was an aura of expectancy as the beaming faces of the selected student council members marched into the gathering.
The Prefect Council Members then administered the oath where in students pledged to serve the school and fulfill their responsibilities to the best of their abilities.
 
 
4. यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। 
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्॥
कक्षा - छठी (कैंब्रिज) के विद्यार्थियों द्वारा कैंब्रिज फ़ेस्टा गतिविधि के अंतर्गत साक्षात्कार (महाभारत के चरित्रों से) के रूप में महाभारत के पात्रों (गांधारी , कर्ण , शिखंडी , बर्बरीक आदि) को जीवंत किया गया l सभी बच्चे पात्रों से प्राप्त सीख को व्यक्तिगत जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित हुए lमहाभारत में जिस तरह से कर्ण की ज़िंदगी में उतार-चढ़ाव आए, उससे यही सीख मिलती है कि इस क्रूर दुनिया में अपना अस्तित्व बनाए रखना कितना मुश्किल है। इसलिए समय के हिसाब से बदलना ज़रूरी होता है, लेकिन वह बदलाव ही उचित है जिसमें सभी का हित हो। मनुष्य को कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए l अहंकार मनुष्य से वह सब करवाता है जो उसके लिए सही नहीं है l अंत में यह अंहकार ही उसके विनाश का कारण बनता है l अतः अहंकार से बचे रहें l इस प्रकार की शिक्षा के साथ नवीन दृष्टिकोण का विकास हुआ l विद्यार्थी अपने अंदर सकारात्मक बदलाव लाने की ओर अग्रसर हुएl
 
 
 
Contact Us ↓
 

KULACHI HANSRAJ MODEL SCHOOL
ASHOK VIHAR, PHASE - III
DELHI - 110052
Ph: 011-47091581, 011-47091582
E-Mail: [email protected]
Website: https://.khms.ac.in


Like Us on:
     
Location Map ↓