KULACHI HANSRAJ MODEL SCHOOL

ASHOK VIHAR, PHASE - III, DELHI - 110052

Event Detail  
वैदिक चेतना शिविर (कक्षा 7-8) 2021-22
Event Start Date : 28/12/2021 Event End Date 28/12/2021

"उठो, जागो और तब तक ना रुको , जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए।"
 स्वामी विवेकानंद 
सदैव इन्हीं मूल्यों का अनुसरण करते हुए 
कुलाची की प्रत्येक वर्ष वैदिक चेतना शिविर के आयोजन करने की परंपरा को आगे  बढ़ाते हुए, आज 28 दिसंबर 2021 को कुलाची के प्रांगण में तथा आभासी मंच पर 'वैदिक चेतना शिविर 2021' (कक्षा 7,8) का आयोजन हुआ । आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेह वर्मा, सुपरवाइजरी हेड श्रीमती रश्मि कथूरिया तथा अध्यापकगण के साथ विद्यालय के प्रांगण  में हुए हवन में आहुति डालकर अपने अवगुणों का अवसान करने का प्रण लिया तथा सभी के अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की। प्रधानाचार्या जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें कोरोना संकट में सतर्क बने रहने, अपनी विद्या पर ध्यान देने तथा माता- पिता का आदर करने जैसे गुणों का समावेश करने के लिए प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात प्रत्येक विभाग के विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों तथा विद्यालय के प्रति आभार प्रदर्शन किया।
 इसके बाद आभासी मंच पर कक्षा सातवीं और आठवीं के शिविर का कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया। गायत्री मंत्र, अन्य मंत्रों के उच्चारण तथा  डी. ए. वी गान से कार्यक्रम का आरंभ हुआ। आर्य समाज के नियमों पर चर्चा की गई। वेदों के हमारे जीवन में महत्व के बारे में बताया गया । अभिनय के माध्यम से देश के लिए मर मिटने वाले देशभक्तों के जीवन पर प्रकाश डाला। आर्य समाज के आधार स्तंभ स्वामी दयानंद जी के जीवन की कुछ घटनाओं को बड़ी सुंदर वीडियो के द्वारा प्रस्तुत किया गया। रेडियो शो के द्वारा वसुधैव कुटुंबकम विषय पर चर्चा की गई। 
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य  विद्यार्थियों में सुदृढ़ चरित्र का निर्माण करना , आर्य संस्कृति से जोड़ना तथा उनमें नैतिक मूल्यों का समावेश करना था। 

https://youtube.com/watch?v=frd1GTY804Y&feature=share

https://photos.app.goo.gl/b1NEPad91ayvP5st6

 

 
 
Contact Us ↓
 

KULACHI HANSRAJ MODEL SCHOOL
ASHOK VIHAR, PHASE - III
DELHI - 110052
Ph: 011-47091581, 011-47091582
E-Mail: [email protected]
Website: https://.khms.ac.in


Like Us on:
     
Location Map ↓