KULACHI HANSRAJ MODEL SCHOOL

ASHOK VIHAR, PHASE - III, DELHI - 110052

Event Detail  
श्रीमती संतोष तनेजा स्मृति हिंदी वाद - विवाद प्रतियोगिता 2019-20
Event Start Date : 29/11/2019 Event End Date 29/11/2019

 प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी हमारे विद्यालय द्वारा विद्यालय की प्रथम प्रधानाचार्या एवं विद्यालय के आधारशिला रखने वाली अहम सदस्या आदरणीयाक श्रीमती संतोष तनेजा जी की स्मृति में  हिन्दी वाद - विवाद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29 नवंबर 2019 को विद्यालय के मुख्य सभागार में किया गया । दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुल 29 विद्यालयों के विद्यार्थी इसमें सम्मिलित हुए । सदन में प्रस्तुत विषय - “ मुफ्त में दी जाने वाली सुविधाएं समाज के लिए हितकारी हैं ” के पक्ष एवं विपक्ष में प्रतिभागियों ने प्रभावकारी ढंग से अपने विचार प्रस्तुत किए । ऐसे संवेदनशील विषय पर सभी प्रतिभागियों का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा ।
 
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती  स्नेह वर्मा जी के कुशल निर्देशन में पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई एवं ऐसे गंभीर व विचारणीय विषय पर विद्यार्थियों , शिक्षकों और अभिभावकों को सोचने पर विवश करने के अपने उद्देश्य में काफी हद तक सफलता प्राप्त की ।
 
यह हमारा सौभाग्य है की प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्रीमती किरण गुप्ता जी (सेवानिवृत्त अध्यापिका केंद्रीय विद्यालय संगठन) और श्रीमती संतोष चौधरी (सेवानिवृत्त अध्यापिका कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल) शामिल हुई ।
 
पुरस्कार वितरण के अवसर पर हेडमिस्ट्रेस श्रीमती सुनीता सिंधवानी जी ने प्रतियोगियों की ऊर्जा की खूब सराहना की एवं श्रीमती यशु कुमार जी ने कार्यक्रम में आए प्रत्येक विद्यालयों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
 
पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की सूची इस प्रकार है :-
 
प्रथम पुरस्कार :- इंद्रप्रस्था इंटरनेशनल स्कूल द्वारका सेक्टर 10 (पाखी बरनवाल, अवनी शर्मा)     
 
 द्वितीय पुरस्कार :- डी एल  डी ए वी , शालीमार बाग (तुषार हिसारिशा , अभिषेक रंजन तिवारी) 
                      
तृतीय पुरस्कार :- मीरा मॉडल स्कूल ( ध्रुव ढींगरा, आदित्य शर्मा)
 
प्रोत्साहन पुरस्कार :- कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल (प्रणव अग्रवाल एवं समर्थ शर्मा)
 
 
 
 
Contact Us ↓
 

KULACHI HANSRAJ MODEL SCHOOL
ASHOK VIHAR, PHASE - III
DELHI - 110052
Ph: 011-47091581, 011-47091582
E-Mail: [email protected]
Website: https://.khms.ac.in


Like Us on:
     
Location Map ↓