KULACHI HANSRAJ MODEL SCHOOL

ASHOK VIHAR, PHASE - III, DELHI - 110052

Event Detail  
Assembly Class 7B, E, H, J Festivals of India
Event Start Date : 13/12/2019 Event End Date 13/12/2019

किसी कार्य के शुभ आरंभ के लिए सर्वप्रथम गणेश की वंदना की जाती है इसीलिए सातवीं  ई और बी की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई तत्पश्चात पुनीता और एकाक्षरा द्वारा त्योहारों के महत्व पर प्रकाश डाला गया I   अवयम द्वारा एक कविता प्रस्तुत की गई I शौर्य खुराना द्वारा सुंदर चौपाईयां गाई गई जिसके कारण सारा वातावरण मन को मोहने वाला हो गया I कक्षा सातवीं   इ और एच की छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया आई गिरी नंदिनी दुर्गा स्तुति पर यह नृत्य आधारित था I अंत में सातवीं जे के छात्र-छात्राओं द्वारा त्योहारों के महत्व पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया गया हर महीने में कौन सा त्यौहार आता है उसकी क्या विशेषता है यह छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही भव्य तरीके से पेश किया गया और सभी ने इस नाटक का  आनंद लिया अंत में स्वर्णिम द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया चाहे वह छात्र हो या अध्यापिकाए I सभी ने इस असेंबली का आनंद उठाया खासकर चौपाइयां और जब नाटक प्रस्तुत किया गया प्रत्येक महीने में कौन सा त्यौहार आता है और उसे गाने के द्वारा प्रस्तुत करना बहुत ही रोमांचक रहा I

https://photos.app.goo.gl/sTXzcQHdrgZBn5ta9

 
 
 
Contact Us ↓
 

KULACHI HANSRAJ MODEL SCHOOL
ASHOK VIHAR, PHASE - III
DELHI - 110052
Ph: 011-47091581, 011-47091582
E-Mail: [email protected]
Website: https://.khms.ac.in


Like Us on:
     
Location Map ↓