स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस कक्षा नवीं -दसवीं
Event Start Date : 12/01/2021 Event End Date 12/01/2021
https://photos.app.goo.gl/ufsf2SycYswEqWX26
स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में देश भर में मनाया जाता है। आज 12 जनवरी 2021 कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्रों ने आभासी कक्षा में हम विभिन्न गतिविधियों के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया।
विद्यार्थियों ने पुरे हर्षोल्लास से नारा लेखन , विवेकानंद जी के ओजस्वी विचारों के प्रति अपनी भावाभिव्यक्ति और
आज का युवा ,युवा और राजनीति ,सपनों को साकार करो ,युवा होने के नाते.....,समाज के उत्थान में युवा की भूमिका आदि अन्य विषयों पर अनुच्छेद-लेखन किया और पूरे उत्साह से अपना कार्य प्रस्तुत भी किया। आदरणीय प्रधानाचार्या , श्रीमती स्नेह वर्मा एवं इंचार्ज, कक्षा नवीं -दसवीं , यशु कुमार मैम के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया और युवा शक्ति के महत्व को समझा।